YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 महाराष्‍ट्र में वैक्‍सीनेशन का दूसरा दौर, मुंबई में मात्र 71 ही पहुंचे

 महाराष्‍ट्र में वैक्‍सीनेशन का दूसरा दौर, मुंबई में मात्र 71 ही पहुंचे

मुंबई, । महाराष्ट्र में कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे दौर के पहले दिन सोमवार को मुंबई में दूसरा डोज लेने मात्र 71 हेल्‍थ वर्कर्स पहुंचे. वहीं पहला डोज लेने के लिए 1522 हेल्‍थ वर्कर्स और 3610 फ्रंट लाइन वर्कर्स पहुंचे थे. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल 29,884 हेल्‍थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया. एक बयान के अनुसार 29,884 लाभार्थियों के जुड़ने से महाराष्ट्र में टीकाकरण शुरू होने के बाद से अब तक टीकाकरण की संख्या 7,13,672 तक पहुंच गयी है. सोमवार रात साढ़े आठ बजे तक 766 टीकाकरण केंद्रों पर जिन 29,884 लोगों को टीका दिया गया उनमें 25,205 हेल्‍थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 4,679 हेल्‍थ वर्कर्स को दूसरी खुराक दी गयी. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सोमवार को राज्य भर में जिन 25,205 को टीका लगाया उनमें 9,556 स्वास्थ्यकर्मी और 15,649 फ्रंट लाइन वर्कर्स हैं.
 

Related Posts