नई दिल्ली ।देश की राजधानी दिल्ली में नर्सरी में दाखिला प्रक्रिया की शुरुआत होगी। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते तकरीबन एक साल बाद दिल्ली में नर्सरी दाखिला प्रक्रिया शुरू हो रही है। 18 फरवरी से दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत हो रही है। आइये हम बताते हैं कि आपको ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान किन कागजात की जरूरत पड़ेगी। अभिभावक अपने बच्चे को जिस स्कूल में दाखिला दिलाने के इच्छुक हैं तो सबसे पहले उसकी वेबसाइट पर जाएं।इसके बाद नर्सरी एडमिशन 2021-22 के टैब पर क्लिक करें। यहां पर आपके सामने संबंधित स्कूल की पूरी जानकारी आ जाएगी। फिर एक नई लॉग इन विंडो आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी। इस पर जरूरी जानकारी भरकर अपने बच्चे को रजिस्टर कर सकते हैं। दिल्ली सरकार द्वारा आदेश जारी करने के बाद राजधानी के 1700 स्कूलों में ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगा। दाखिला के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 मार्च 2021 है। इसके बाद 20 मार्च को दाखिले की पहली सूची जारी होगी। इसके बाद दूसरी सूची 25 मार्च को आएगी। इसके बाद तीसरी सूची 31 मार्च को जारी की जाएगी। इन सूची के हिसाब से लोग अपने बच्चों को विभिन्न स्कूलों में दाखिला दिला सकेंगे। नर्सरी में दाखिला पाने के लिए बच्चे की ऊपरी आयु सीमा 4 साल है, जबकि केजी के लिए 5 साल और पहली कक्षा के लिए 6 साल होगी। उधर, नर्सरी दाखिले के लिए निचली आयु सीमा 3 साल और केजी के लिए 4 साल होगी। इस हिसाब से पहली कक्षा में दाखिला लेने के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2021 को 5 साल होनी चाहिए। ऐसे में ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान सतर्क रहें। किसी तरह की गड़बड़ी होने पर ऑनलाइन पंजीकरण रद भी हो सकता है। दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक, आवेदन फॉर्म सभी स्कूलों में पंजीकरण की अंतिम तारीख यानी 4 मार्च तक उपलब्ध रहेंगे। वहीं, आवेदन फॉर्म की फीस 25 रुपये होगी। प्रॉस्पेक्टस खरीदना वैकल्पिक है यानी यह अभिभावकों की इच्छा पर निर्भर करेगा। इसके लिए अभिभावकों को निजी स्कूलों के हिसाब से शुल्क अदा करना होगा।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में नर्सरी दाखिले के लिए होंगे आवेदन