नई दिल्ली ।दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। दिल्ली में तो अब रोजाना 150 से भी कम कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने किसी कर्मी के कोरोना होने पर कार्यालय को सील नहीं करने का आदेश जारी कर दिया है। पिछले दिनों कोरोना के मामलों में कमी आने पर केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह निर्देश दो दिन पहले जारी किया था, जिसे मंगलवार से ही दिल्ली सरकार द्वारा लागू कर दिया गया है। इसके तहत दिल्ली सरकार ने सभी कर्मचारियों के लिए कार्यालय आना आवश्यक कर दिया है। कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद यह निर्णय लिया गया है। नए नियमों के अनुसार कार्यालय में अगर एक या दो व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो उनके बैठने के स्थान तथा 48 घंटे के भीतर वे जहां-जहां गए हैं, उन इलाके को संक्रमण मुक्त करना होगा। अगर कार्यस्थल पर कोरोना के ज्यादा मरीज मिलते हैं तो पूरे ब्लाक या पूरे भवन को संक्रमण मुक्त करना होगा। साथ ही अगर कोरोना संक्रमण का कोई संदिग्ध मामला सामने आता है तो संक्रमण को रोकने के लिए समय पर त्वरित कदम उठाना होगा। नए नियमों के अनुसार कंटेनमेंट जोन में अब भी सभी कार्यालय बंद रहेंगे, सिर्फ मेडिकल व जरूरी सेवाओं को अनुमति मिलेगी। यहां पर मास्क व दो गज दूरी नियमों का सख्ती से पालन होगा और कार्यालय में प्रवेश के पूर्व हर व्यक्ति की थर्मल जांच होगी। कार्यालय के बाहर सैनिटाइजर रखना होगा और बिना लक्षण वाले कर्मचारियों व आगंतुकों को ही प्रवेश मिलेगा। कार्यालय में कोई संक्रमित मरीज मिल जाता है तो प्रबंधन तुरंत उसे अलग जगह रखेगा। स्वास्थ्य विभाग ऐसे कार्यालयों में जोखिम का आकलन करेगा।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में अब 100 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे सरकारी दफ्तर