YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

शाहरुख से फरहा की पहली मुलाकात

शाहरुख से फरहा की पहली मुलाकात

आज जिसकी एक्टिंग का लोहा दुनिया मान रही है उस किंग खान शाहरुख ने ऐसे दिन भी गुजारे हैं, जबकि कोल्ड्रिंक पिलाने से भी डायरेक्टर मना कर देते थे। यह तो सभी जानते हैं कि शाहरुख बिना किसी गॉड फादर के बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पैर जमाए हुए हैं। उनके अभिनय का ही कमाल रहा है कि छोटे पर्दे से 70 एमएम के पर्दे तक में उन्होंने अपनी बादशाहत कायम की। शाहरुख से पहली मुलाकात को याद करते हुए मशहूर डांस कोरियोग्राफर फराह खान बताती हैं फिल्म 'कभी हॉं कभी ना' की शूटिंग के दौरान सेट पर उनकी पहली मुलाकात हुई। फरहा ये राज कपिल शर्मा के शो में खोलती नजर आईं। फरहा कहती हैं कि उन्हें तो शाहरुख की फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ बहुत पसंद है। दरअसल इसी फिल्म के दौरान उन दोनों की पहली मुलाकात भी हुई। बकौल फराह ‘उस समय तो फिल्म के सेट पर शाहरुख को यह कहकर डायरेक्टर कोल्ड्रिंग पिलाने से मना कर देता था कि तू पिएगा तो औरों को भी पिलानी पड़ेगी।' इसके साथ ही फरहा हंसते हुए कहती हैं कि 'इतना गरीब प्रोडक्शन था।' शाहरुख के बारे में आगे बताते हुए फराह ने कहा कि 'शाहरुख को पहली बार मिलकर भी ऐसा नहीं लगा कि वह पहली बार मिल रहा है, ऐसा लगा मानों हम एक दूसरे को बहुत पहले से जानते हों, जैसे कॉलेज फ्रेंड्स हों, तभी से हम दोस्त बन गए।’ गौरतलब है कि शाहरुख की अनेक फिल्मों के गानों की कोरियाग्राफी फरहा कर चुकी हैं। इसके साथ ही फराह की अनेक फिल्मों में शाहरुख ने काम किया। इससे हटकर ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू इयर’ को फराह ने डायरेक्ट किया था और शाहरुख बतौर हीरो इनमें काम कर चुके हैं और काफी सफल फिल्में रही हैं। 

Related Posts