
लंदन । इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर न्यूजीलैंड के खिलाफ जून में होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि यह सभी खिलाड़ी इस दौरान आईपीएल के प्लेऑफ मैचों में नहीं खेल पायेंगे। स्टोक्स, बटलर और आर्चर इंग्लैंड टेस्ट टीम के साथ-साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की ओर से भी खेलते हैं। आईपीएल का कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है पर अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार ये अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा। वहीं क्रिस वोक्स (दिल्ली कैपिटल्स), जॉनी बेयरस्टो (सनराइजर्स हैदराबाद) और सैम करन (चेन्नई सुपर किंग्स) के भी इस सीरीज में शामिल होने की संभावनाएं कम हैं। ईसीबी चयनकर्ताओं का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरणों के तहत खिलाड़ी का चयन किया जाए जो शुरुआत में अंतिम ग्यारह में नहीं हों। संबंधित फ्रेंचाइजी को अनुरोध किया गया है वह जल्द खिलाड़ी को रिलीज करें ताकि वह टेस्ट मैच में भाग ले सकें।