
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपना एक पुरान वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पांड्या के क्रिकेटर बनने का सफर देखा जा सकता है। इस वीडियो में एक पुराने इंटरव्यू की क्लिप भी है, जिसमें पांड्या एकदम बच्चे नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि मेरा भी सपना है कि जिस तरह से ऑलराउंडर इरफान पठान और यूसुफ पठान बड़ौदा और टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं, वैसे ही मैं और क्रुणाल भी बड़ौदा और भारतीय टीम के लिए खेलें।
पांड्या का यह सपना भी समय के साथ पूरा हुआ है। इस वीडियो को शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा, 'कभी भी अपने सपनों की ताकत को कम मत आंकना। ब्लेस्ड और ग्रेटफुल। आईपीएल ऑक्शन हमेशा मुझे याद दिलाता है कि हम कितना आगे आए हैं।' हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेलते हैं। दोनों ही लंबे समय से मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं और टीम को चैंपियन बनाने में इन दोनों का बड़ा हाथ रहा है। हार्दिक ने साल 2015 में मुंबई इंडियंस टीम के लिए अपना पहला आईपीएल मैच खेला था, इसके बाद से वह टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं। हार्दिक ने अभी तक कुल 80 आईपीएल मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 29.97 की औसत और 159.26 के स्ट्राइक रेट से कुल 1349 रन बनाए हैं और कुल 42 विकेट लिए हैं।