पुलिस वालों पर आधारित सिंघम और सिम्बा जैसी सफल फिल्में दे चुके फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी का कहना है कि वह अपनी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में ‘देसी पुलिस वालों’ की एक अलग दुनिया तैयार कर रहे हैं। दरअसल शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ भी एक पुलिस वाले की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में मुख्य किरदार अक्षय कुमार निभा रहे हैं। इससे पहले ‘सिंघम’ में अजय देवगन और ‘सिम्बा’ में रणवीर सिंह पुलिस वाले के किरदार में दर्शकों को लुभाते नजर आए थे। वैसे आपको बतलाते चलें कि फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी नजर आने वाले हैं। इस मामले में रोहित शेट्टी का कहना है कि ‘सिंघम’ के दो पार्ट बनाने के बाद हमने सोचा की देसी पुलिस वालों की टीम का विस्तार करना चाहिए, इसलिए ‘सिम्बा’ बनाई गई। इस तरह देसी पुलिस वालों की दुनिया ‘सिम्बा’ और ‘सिंघम’ को जोड़ दिया और ‘सूर्यवंशी’ के साथ इसमें नया कांसेप्ट शामिल किया गया। इस प्रकार पुलिस वालों की अलग दुनिया बनाने की कोशिश की जा रही है। यह रुकने वाली नहीं है बल्कि समय के साथ बढ़ती जाएगी। पुलिस वालों की इस टीम में महिला पुलिस कर्मी भी होंगी। खास बात तो यह है कि फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में कैटरीना कैफ भी नजर आने वाली हैं। शेट्टी का कहना है कि बॉलीवुड में बजट की कमी के चलते हॉलीवुड जैसी ‘एवेन्जर्स’ फिल्में बनाना मुश्किल होता है, फिर भी कुछ खास तो किया ही जा सकता है। रोहित शेट्टी के इसी आइडिया को लेकर अजय देवगन ने भी उनका साथ देने की ठानी है। एक अच्छी स्क्रिप्ट के साथ ‘सिंघम’, ‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’ के साथ अब पुलिस यूनिवर्स फिल्म बनाने की योजना बन रही है। यह अपनी तरह की एक अलग फिल्म साबित होगी।
एंटरटेनमेंट
देसी पुलिस वालों की दुनिया बसाने में जुटे रोहित शेट्टी