नई दिल्ली । गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा राजौरी गार्डन जिसमें पहले से ही मिन्नी अस्पताल, डायलेसिस सैन्टर, फ्री दवाईयों जैसी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं अब मोतिया बिन्द आपरेशन की भी शुरुआत की गई है। इस सेंटर का उद्घाटन वल्र्ड पंजाबी आर्गेनाईजेशन के मुखिया पदम श्री सः विक्रजीत सिंह साहनी द्वारा किया गया। गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष सः हरमनजीत सिंह ने कहा कि आज गुरूद्वारा साहिब में अरदास के पश्चात मोतिया बिंद ऑपरेशन सेंटर को खोल दिया गया। इस सेंटर को साहिब श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व समर्पित होकर किया गया है और इसका नाम ही गुरु तेग बहादुर एडवांस लेज़र आई सैन्टर रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस सैन्टर में हर वर्ग के लोग आकर मोतिया बिंद का आपरेशन करवा सकते हैं। यहां उल्लेखनीय है कि मोतिया बिंद आई सेंटर की पूरी सेवा स. विक्रमजीत सिंह साहनी द्वारा की गई है और इसमें बहुत ही कम रेट पर मोतिया बिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। इस मौके पर विक्रमजीत सिंह साहनी के इलावा भाजपा नेता सः आर पी सिंह भी मौजूद रहे।