अभिनेता फरहान खान अक्सर गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में रहते आए हैं। अब सोशल मीडिया पर फरहान के चर्चे इसलिए हो रहे हैं क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी ने अपनी एक बेहद हॉट तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फोटो क्रेडिट में फरहान अख्तर को टैग कर दिया है। इसे देखकर कहने वाले कह रहे हैं कि शिबानी दरअसल बताना चाह रही हैं कि बीच पर वो फरहान के साथ मस्ती कर रहीं थीं और तभी उनकी हॉट तस्वीरें फरहान ने खुद क्लिक की हैं। दरअसल इस तस्वीर में शिबानी बिकिनी और श्रग पहनी हुई नजर आ रही हैं। अब जबकि सोशल मीडिया पर उनकी इस तस्वीर को तेजी से वायरल होते हुए देखा जा रहा है तो फैंस ने भी शिबानी की इस तस्वीर को लाइक करना शुरु कर दिया। सोशल मीडिया यूजर्स ने तस्वीर को लाइक करने के साथ ही काफी शेयर भी किया है। अब यह अलग बात है कि खुद फरहान ने भी शिबानी के साथ मस्ती करते हुए एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर दी है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए बतौर कैप्शन फरहान ने लिखा, "बीच बंप"। अब चूंकि फरहान द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में भी शिबानी वही बिकिनी और श्रग पहने दिखी हैं अत: कहानी-किस्से बनना तो तय है। वैसे हकीकत यही है कि दोनों अपने-अपने कामों में व्यस्त हैं और इसलिए बहुत कम टाइम स्पेंड कर पाते हैं। इसलिए इन तस्वीरों को देखकर फैंस तो काफी खुश हैं, लेकिन कहने वाले कह रहे हैं कि मामला गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड से काफी आगे बढ़ गया है। इसलिए कयास भी यही लगाए जा रहे हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
एंटरटेनमेंट
फरहान ने लीं हॉट तस्वीरें और शिबानी ने कर दीं बायरल