शुभ संवत 2077, शाके 1942, सौम्य गोष्ठ, माघ शुक्ल पक्ष, शिशिर ऋतु, गुरु अस्त पश्चिमें, शुक्रास्त पूर्वे तिथि नवमी, रविवासरे, मृगशिरा नक्षत्रे, विवयोगे, कौलवकरणे, वृष की चंद्रमा, मागी बुध नर्मदा जयंती रोग स्नान मुर्हूत दक्षिण की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल......
आज जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमान, जिद्दी-हठी, हनुमान भक्त, सुन्दर, सुशील, कोमल हृदय, लकड़ी तथा लोहे की सरिये का व्यापारी, हार्डवेयर, सीमेंट उद्योग, ईट का व्यापारी, धनीमानी, वक्ता होगा।
मेष राशि - अशुद्ध गोचर रहने से विशेष रुप से आय सतर्क रहें, थकान व बेचैनी बढ़ेगी।
वृष राशि - अशुद्ध गोचर रहने से कार्य में बाधा होगी, शरीरिक कष्ट तथा भय होगा।
मिथुन राशि - कुटुम्ब से तनाव व क्लेश, अशांति तथा मानसिक विभ्रम अवश्य ही होगा।
कर्क राशि - अशुद्ध गोचर रहने से विशेष कार्य स्थगित रखें, मानसिक शुद्धता बनेगी।
सिंह राशि - स्त्री वर्ग से कष्ट, चिन्ता तथा व्यवसाय नरम होगा, बने कार्य रुकेंगे।
कन्या राशि - अधिकारियों से तनाव, क्लेशप्रद स्थिति से बचिये, दैनिक कार्यगति मंद अवश्य होगी।
तुला राशि - अशुद्ध गोचर रहने से विशेष कार्यगति स्थगित रखें, समय को अनुकूल बनायें।
वृश्चिक राशि - अशुद्ध गोचर रहने से विशेष कार्य बाधा होगी, परिश्रम सफल होगा ध्यान दें।
धनु राशि - व्यवसाय में बेचैनी, तनाव की स्थिति रहेगी, परिश्रम से सफलता मिलेगी।
मकर राशि - चोटादि की संभावना है, अशुद्ध गोचर रहने से कार्य हानि होगी।
कुंभ राशि - स्त्री वर्ग व संतान से तनाव, क्लेश व अशांति, मानसिक बेचैनी अवश्य बनेगी।
मीन राशि - समय ठीक नहीं विशेष कार्य स्थगित रखें, कार्य व्यवसाय बनेगा, समय का ध्यान रखें।
आर्टिकल
राशिफल