उपराज्यपाल किरण बेदी को क्यों हटाया
जैसी कि संभावना थी पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव घोषित होने के ठीक पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस गठबंधन में भागमभाग शुरू हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मल्लाडी कृष्णाराव के इस्तीफे के दूसरे ही दिन मंगलवार को कांग्रेस विधायक एन. जान कुमार ने भी विधायक पद तथा पार्टी से इस्तीफा दे दिया जिससे वहां राजनीतिक संकट पैदा हो गया है। खास बात यह है कि यह इस्तीफा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पुडुचेरी यात्रा के ठीक एक दिन पहले आया है। इस बीच केंद्र सरकार ने कूटनीतिक कदम उठाते हुए लगातार विवादों में रही उपराज्यपाल किरण बेदी को पद से हटाकर उनका कार्यभार तेलंगाना की राज्यपाल तमिलीसायी सुंदरराजन को सौंप दिया है। लगता है सरकार ने बेदी को हटाकर विपक्ष के हाथ से एक मुद्दा छीनने का प्रयास किया है। उधर कुमार के इस्तीफे के बाद 30 सदस्यीय सदन में सत्ताधारी गठजोड़ की सदस्य संख्या 14 रह गई है और उसने अपना बहुमत खो दिया। हालांकि, सीएम नारायणसामी ने दावा किया कि उनकी सरकार को सदन में बहुमत हासिल है जबकि कुमार के इस्तीफे के साथ ही पिछले एक माह में सदन से इस्तीफा देने वाले चौथे विधायक हो गए हैं। इसके साथ ही कांग्रेस विधायकों की संख्या 10 सदस्य रह गई है जबकि उसके सहयोगी द्रमुक के तीन सदस्य हैं। फिलहाल एक निर्दलीय का भी उन्हें समर्थन प्राप्त है
अठावले ने फिर किया राहुल गांधी पर वार
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले अपनी चुटकियों तथा मजाहिया अंदाज में बातचीत करने के कारण लगभग हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। विशेषकर उनके पलटवार पर लोगों को आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। ऐसा ही एक पलटवार उन्होंने राहुल गांधी के हम दो हमारे दो वाले बयान पर किया है। अठावले ने कहा कि राहुल गांधी हम दो हमारे दो का नारा बोल रहे हैं। इसलिए हम दो हमारे दो करना है तो राहुल गांधी को शादी करनी चाहिए और दलित लड़की के साथ शादी करते हैं तो महात्मा गांधी का सपना पूरा होगा और जातिवाद खत्म होगा। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को तीन नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि यह हम दो, हमारे दो की सरकार है। इस नारे के बहाने उन्होंने बिना नाम लिए मोदी सरकार को कुछ उद्योगपतियों के लिए काम करने वाली सरकार होने का आरोप लगाया था।
भारतीय मूल की एक और महिला को अहम जिम्मेदारी
भारतीय मूल के प्रभावशाली लोगों को विदेश में कितनी अहमियत मिल रही है इसका अदाज तो 200 लोगों की सूची देखकर ही पता चल गया होगा। यह सूची वैसे तो अधूरी दिखाई देती है क्योंकि कई नाम शामिल होने से रह गए हैं लेकिन फिर भी यह सूची लंबी होती दिखायी दे रही है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल की अमेरिकी प्रोनिता गुप्ता को श्रम और श्रमिकों के लिए घरेलू सहायक परिषद में विशेष सहायक नामित कर भारतीयों पर अपना विश्वास फिर से व्यक्त किया है। प्रोनिता गुप्ता सेंटर फॉर लॉ एंड सोशल पॉलिसी में जॉब क्वालिटी टीम के निदेशक थी। उन्होंने कम आय वाले परिवारों के श्रमिकों के लिए नौकरी की गुणवत्ता में सुधार करने, श्रमिक सुरक्षा को मजबूत करने और काम करने के लिए आर्थिक सुरक्षा बढ़ाने की नीतियों की वकालत की थी।
कोरोना के एक और वायरस का पता चला
ब्रिटेन और अमेरिका समेत 11 देशों में कोरोना वायरस के एक और नए स्ट्रेन बी.1.525 का पता चला है। शोधकर्ताओं की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन, अमेरिका, नाइजीरिया, डेनमार्क, फ्रांस, बेल्जियम, स्पेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, घाना और जार्डन में इस नये स्ट्रेन के पाए जाने का खुलासा हुआ है। डेनमार्क में इस तरह के सबसे अधिक 35 मामले सामने आए हैं जबकि ब्रिटेन में अब तक 33, नाइजीरिया में 12, अमेरिका में 10 और फ्रांस में पांच मामलों की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का यह नया स्ट्रेन दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में पाए गए स्ट्रेन जैसा मालूम पड़ता है जो एंटीबॉडी के लिए अधिक प्रतिरोधी हो सकता है। हालांकि भारत में अभी इस नए स्ट्रेन के केस सामने नहीं आए हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में पाए गए स्ट्रेन की दस्तक हो चुकी है।