नई दिल्ली । टीवी के मशहूर कलाकार मुकेश खन्ना ने महाभारत में भीष्मपितामह का किरदार निभाकर दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। जब से कोरोनावायरस के कारण देश में लॉकडाउन लगा है, एक्टर कांदीवली स्थित घर से बाहर नहीं निकले हैं। एक्टर का कहना है कि एक साल होने को आया है, वह घर से बाहर नहीं निकले हैं। अब क्योंकि वैक्सीन आ गई है तो इसके चलते लोगों को किसी भी चीज में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। मुकेश खन्ना कहते हैं कि पिछले साल मार्च के महीने से मैं अपने फ्लैट से बाहर नहीं निकला हूं। मैं केवल अपनी बिल्डिंग की छत पर गया हूं और कंपाउंड में निकला हूं। पिछले 11 महीने से मैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा हूं और घर पर रह रहा हूं। जब देश हमें सोशल डिस्टेंसिंग रखने की सलाह दे रहा है तो हम क्यों बाहर निकलें और लोगों से मिलें? क्या हम कुछ दिन और इंतजार नहीं कर सकते? वैक्सीन लगने के बाद घर से बाहर निकलें और लोगों से भी मिलें।
गौरतलब है कि मुकेश खन्ना के हाथ से बॉलीवुड स्टार संग काम करने का मौका भी चला गया है, जिसका कारण कोरोनावायरस रहा। मुकेश खन्ना कहते हैं कि मेरे पास एक बॉलीवुड स्टार के साथ ऐड फिल्म करने का काम आया था, मैंने उसे अपने हाथ से जाने दिया, क्योंकि मैं बाहर निकलने में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा था। मुझे लगता है कि अगर आप बाहर जाते हैं और लोगों से मिलते हैं तो वायरस को लेने के आपके चांसेस ज्यादा बढ़ जाते हैं। मैं देख पा रहा हूं कि लोग एक-दूसरे से मिले बिना रह नहीं पा रहे हैं और पार्टी करने की भी जरूरत उन्हें बहुत लगती है। मैं पार्टी करने वालों के खिलाफ और पार्टी के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन पैंडेमिक के चलते आप कुछ समय के लिए इन चीजों को इग्नोर भी कर सकते हैं। अपना समय पढ़ने, एक्सरसाइज करने और वीडियो बनाने में निकालता हूं। घर पर समय निकालना मुश्किल नहीं है। लोगों को खुद से प्यार करना चाहिए। मैं अपना शो शक्तिमान देखने के साथ दोस्तों से फोन पर बात और घर में मौजूद स्टाफ से गुफ्तगू करने में निकालता हूं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
एक साल होने को आया, मैं घर से बाहर नहीं निकला: मुकेश खन्ना - बॉलीवुड स्टार के साथ काम करने का मौका भी छोड़ा