नई दिल्ली । कृषि कानूनों की खामियों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसान नेताओं के साथ लंच पर चर्चा करेंगे। केजरीवाल सरकार की ओर से किसान संगठनों के सभी बड़े नेताओं को इसे लेकर न्योता भेजा गया है। दिल्ली विधानसभा परिसर में बुलाई गई बैठक में पंजाब और उत्तर प्रदेश के बड़े किसान नेता शामिल होंगे। बताते चलें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार से पहले ही कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के अलावा लंच पर बुलाई गई चर्चा में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बैठक में कृषि कानूनों की खामियों को लेकर किसान नेताओं की बात सुनेंगे। उसपर आगे की रणनीति को लेकर भी चर्चा होगी। दिल्ली सरकार कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के साथ पहले दिन से ही मजबूती के साथ खड़ी है। उन्हें हर संभव मदद भी मुहैया करा रही है। दिल्ली सरकार का कहना है कि हम पहले दिन से किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। किसान नेताओं के साथ केजरीवाल की चर्चा को आगामी 28 अगस्त को मेरठ में होने वाले किसान पंचायत से भी जोड़कर देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री 28 अगस्त को मेरठ में होने वाले एक किसान पंचायत को संबोधित करेंगे। यही वजह है कि उस पंचायत से पहले वह किसानों की समस्या को उन्हीं से समझना चाहते हैं।
रीजनल नार्थ
अरविंद केजरीवाल किसानों से लंच पर कृषि कानून पर करेंगे चर्चा