YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 6 नगर निगम के चुनाव में मतदाता रहे उदासीन, औसत 43 फीसदी मतदान

 6 नगर निगम के चुनाव में मतदाता रहे उदासीन, औसत 43 फीसदी मतदान

अहमदाबाद | रविवार को गुजरात के 6 नगर निगम चुनाव के लिए मतदान इक्का-दुक्का घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण माहौल खत्म हो गया| मतदाताओं की उदासीनता के चलते 6 महानगर पालिका में 43 प्रतिशत औसत मतदान हुआ| मतदान खत्म होने के साथ ही 6 नगर निगम के 2276 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में सील हो गए हैं| रविवार सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी और शुरुआत मतदाताओं की भीड़ नजर आई, लेकिन दोपहर दोपहर होते इक्का-दुक्का मतदान केन्द्रों पर नजर आए| 6 नगर निगमों में सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुआ मतदान शाम 6 बजे संपन्न हो गया| छुट पुट घटनाओं को छोड़ मतदान निर्विघ्न खत्म हो गया| 6 महानगर पालिकाओं में औसत 43 प्रतिशत मतदान हुआ है| जिसमें सबसे कम अहमदाबाद में 38 प्रतिशत और सबसे ज्यादा जामनगर नगर निगम में औसत 50 प्रतिशत मतदान हुआ| राजकोट में 46 प्रतिशत, सूरत में 43 प्रतिशत, भावनगर में 44 प्रतिशत और वडोदरा में 43 प्रतिशत मतदान होने की खबर है| सबसे नीरस मतदान अहमदाबाद में हुआ| 2015 के चुनाव में अहमदाबाद में 46 प्रतिशत वोट डाले गए थे जो इस बार घटकर 38 प्रतिशत पर आ गए| वडोदरा में मतदाता उदासीन रहे| वडोदरा मनपा के गत चुनाव में 48 प्रतिशत वोटिंग हुई थी और आज 43 प्रतिशत मतदान हुआ| हांलाकि सूरत में गत चुनाव के मुकाबले आज ज्यादा वोटिंग हुई| 2015 में सूरत मनपा चुनाव में 39 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, वहीं आज 43 फीसदी वोट डाले गए| राजकोट मनपा में गत चुनाव में 49 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 46 प्रतिशत मतदान हुआ| जामनगर मनपा में गत चुनाव में 56 फीसदी वोट पडे थे और मौजूदा में चुनाव 50 प्रतिशत मतदान हुआ| भावनगर नगर निगम में गत चुनाव 47 फीसदी मतदान हुआ था और आज 44 प्रतिशत वोटिंग हुई| वोटिंग खत्म होने के बाद राज्य के चुनाव आयुक्त संजय प्रसाद ने शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न होने पर मतदाता, राजनीतिक दलों, पुलिस-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है| उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान कोई ब़ड़ी घटना की शिकायत आयोग नहीं मिली| इस मौके पर संजय प्रसाज ने 28 फरवरी को राज्य के पालिका-पंचायत के चुनाव में भारी मतदान करने की मतदाताओं से अपील की है| आज संपन्न हुए नगर निगम चुनाव की मतगणना 23 फरवरी को होगी|
 

Related Posts