YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

 केरल सरकार  सरकार 'लव जिहाद' के खिलाफ कोई कानून नहीं बना पाई - योगी आदित्यनाथ 

 केरल सरकार  सरकार 'लव जिहाद' के खिलाफ कोई कानून नहीं बना पाई - योगी आदित्यनाथ 

तिरुअनंतपुरम । उत्तर परदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केरल के कासरगोड़ में भाजपा की 'विजय यात्रा' के उद्घाटन पर कहा कि 2009 में केरल हाईकोट ने यहां की सरकार का ध्यान 'लव जिहाद' की ओर आकर्षित किया था। बावजूद इसके यहां की सरकार 'लव जिहाद' के खिलाफ कोई कानून नहीं बना पाई, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने 'लव जिहाद' के खिलाफ सख्त कानून बना दिया है।
आदित्यनाथ ने कहा कि 2009 में केरल की हाईकोर्ट ने कहा था 'लव जिहाद' केरल राज्य को इस्लामिक स्टेट बनाने की साजिश का एक हिस्सा है। इसके बावजूद यहां की सरकार सोई हुई है, उसे कोई चिंता नहीं है। कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आज बीजेपी केरल की आवश्यक्ता है।
आदित्यनाथ ने कहा कि केरल में सीपीएम की सरकार हो या इससे पहले कांग्रेस की सरकार हो, इन्होंने भ्रष्टाचार के अलावा केरल में कुछ नहीं किया है। इन दलों ने केरल की जमीन पर अराजकता, अव्यवस्था फैलाकर इसका इस्तेमाल राजनीतिक स्वार्थ के लिए किया जा रहा है।

Related Posts