मुंबई, । महाराष्ट्र में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति बिगड़ी हुई है. लगातार कोरोना संक्रमण अपनी रफ़्तार पकड रहा है. इस बीच कोरोना के चलते बिगड़ रहे हालात निपटने के लिए अब नाइट कर्फ्यू को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ उच्च अधिकारियों की अगले हफ्ते बैठक होनी है. इसके बाद सरकार नाइट कर्फ्यू पर बड़ा फैसला ले सकती है. वहीं पाबंदियों के अलावा सरकार ने इस बार जुर्माने को लेकर भी कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है. अगर कोई शादी हॉल कोविड नियमों का उल्लंघन कर 50 से ज्यादा लोगों को जुटने की अनुमति देता है, तो उसके ऊपर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.
- एक दिन में वसूला गया 32 लाख जुर्माना
मुंबई महानगरपालिका ने कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे मुंबईवासियों से 32 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है. मिली जानकारी के अनुसार, मार्शल्स ने 20 फरवरी को 18 लाख से ज्यादा लोगों पर मास्क न पहनने के चलते जुर्माना लगाया है. खास बात यह है कि इस दौरान सबसे ज्यादा राशी अंधेरी और बांद्रा से वसूली गई है.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति बिगड़ी, किसी भी वक्त नाइट कर्फ्यू पर फैसला - मुंबई मनपा ने एक दिन में वसूला 32 लाख जुर्माना