
नई दिल्ली । भारतीय टीम फीडे कॉर्पोरेट विश्व शतरंज चैंपियनशिप में ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सकी और प्ले ऑफ में नहीं पहुंच पायी। वहीं एलआईसी इंडिया और टीसीएस चेन्नई नें अपने अपने ग्रुप में तीसरा स्थान हासिल किया है। नियमों के अनुसार केवल पहले स्थान पर रहने वाली टीम ही प्ले ऑफ मे पहुँचने मे सफल रहती है। भारत की एलआईसी इंडिया वर्ग सी में 38 टीम में तीसरे स्थान पर रही। एलआईसी के छह मैच खेलकर 3 जीत 2 ड्रॉ और 1 हार के साथ कुल 8 अंक हैं। अंतरराष्ट्रीय मास्टर दिनेश शर्मा नें सबसे ज्यादा 6 मे से 5.5 अंक हासिल किये। वहीं इस वर्ग मे हंगरी की टीम मॉर्गन स्टेनली भी 12 अंक लेकर पहले स्थान पर रहने के साथ ही प्ले ऑफ मे पहुंची। वहीं वर्ग ई में टीसीएस चेन्नई चार जीत 1 ड्रॉ और 1 हार से कुल 9 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर रही। सीसीएस की ओर से आर प्रग्गानंधा नें 1 हार और 5 जीत दर्ज की पर इसके बाद भी टीम आगे नहीं बढ पायी। इसके अलावा वर्ग सी में अक्षयकल्पा बेंगलुरु से खेल रहे निहाल नें 6 मैच मे 5.5 अंक बनाए पर टीम के खराब प्रदर्शन के कारया वह 30 वें स्थान पर रही।
इसके अलावा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की टीम किण्डेर्ड और विश्व नंबर 6 अनीश गिरि की टीम ओप्तिवर भी प्ले ऑफ में नहीं पहुंच पायी।