लखनऊ। यूपी बजट 2021-22 में अयोध्या एय़रपोर्ट के लिए 101 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। इसका नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा करने का फैसला लिया गया है। चौरी चौरा कांड के 100 साल पूरे होने के मौके पर पूरे वर्ष चलने वाले चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के लिए 15 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव है।
अयोध्या एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने की तैयारी है। पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी। इसके बाद से धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या का देश-दुनिया में ध्यान बढ़ा है।
अयोध्या में सूर्यकुंड के विकास सहित अयोध्या नगरी के सर्वांगीण विकास के लिए बजट में 140 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। अयोध्या में पर्यटन सुविधाओं के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। बजट में श्री राम जन्म भूमि अयोध्या धाम तक पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये रखे गए हैं।
रीजनल नार्थ
अयोध्या एय़रपोर्ट अब मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा होगा