YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 कोरोना से जंग में शहीद कोरोना वारियर्स को यूपी में दी जाएगी 50 लाख अनुग्रह राशि : योगी 

 कोरोना से जंग में शहीद कोरोना वारियर्स को यूपी में दी जाएगी 50 लाख अनुग्रह राशि : योगी 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि कोविड-19 के रोकथाम और संक्रमितों के उपचार के दौरान कोरोना संक्रमित होकर अपनी जान गंवाने वाले सभी सरकारी, निगमों और अन्य विभागों के कर्मचारियों के परिवारों को 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। यह जानकारी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य के सवाल के जवाब में दी।
उत्तर प्रदेश की विधानसभा में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्‍य मोहम्‍मद फहीम इरफान के एक प्रश्‍न के लिखित उत्तर में बताया कि कोविड-19 की रोकथाम और उपचार के लिए काम करने वाले सभी कर्मचारियों, अर्द्ध-सरकारी, निगमों, स्‍वायत्त संस्‍थानों और संविदाकर्मियों के कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत्‍यु होने पर उनके परिजनों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का प्रावधान है। उन्‍होंने बताया कि 26 अक्‍टूबर, 2020 से अब तक 19 कर्मियों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की राशि दी जा चुकी है।
 

Related Posts