देशभर में सरकारी एजेंसियां चालू रबी विपणन वर्ष 2019-20 में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 300 लाख टन से ज्यादा गेहूं खरीद चुकी हैं। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने कहा कि देशभर में 300.91 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। केंद्र सरकार ने इस साल देशभर में 357 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है, जबकि पिछले सीजन 2018-19 में सरकारी खरीद एजेंसियों ने देशभर में 357.95 लाख टन गेहूं की खरीद की थी। एफसीआई आंकड़ों के अनुसार पंजाब में सबसे ज्यादा 123.68 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जबकि सरकारी एजेंसियों ने हरियाणा में अब तक 91.13 लाख टन गेहूं खरीदा है। मध्य प्रदेश में गेहूं की खरीद 55.24 लाख टन हो चुकी है जबकि देश के सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में महज 19.33 लाख टन गेहूं की खरीद हो पाई है। इन चार राज्यों में कुल 289.38 लाख गेहूं की खरीद हो चुकी है। बाकी 11.53 लाख टन गेहूं जिन राज्यों में सरकारी एजेंसियों ने खरीदा है उनमें राजस्थान, गुजरात, चंडीगढ़ और उत्तराखंड शामिल हैं।