YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज से होगी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की वापसी 

 भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज से होगी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की वापसी 

मुम्बई । भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच क्रिकेट सीरीज सात मार्च से शुरु होगी। इस सीरीज में आठ मैच खेले जाएंगे। इसके साथ ही करीब 12 महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की वापसी होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की यह सीरीज लखनऊ या कानपुर में बायो बबल (जैविक रूप से सुरक्षित) माहौल में होगी। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ''मैच के लिए तैयार होना भारतीय खिलाड़ियों के लिए चुनौती होगी लेकिन सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि यह सीरीज अंतत: हो रही है। खिलाड़ियों को इसकी काफी जरूरत थी।''  इस सीरीज के लिए भारत की 22 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। सीरीज के कार्यक्रम की अब तक घोषणा नहीं हुई है लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के सूत्रों ने पुष्टि की है कि उनकी टीम इस दोरे के लिए तैयार है। सीरीज से पहले दोनों टीमों को छह दिन के पृथकवास में रहना होगा जिसका मतलब है कि पहले मैच से पूर्व उन्हें ट्रेनिंग के लिए एक हफ्ते का समय मिलेगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम हाल में खेली थी वहीं भारतीय टीम ने कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल मार्च में टी20 विश्व कप के बाद से नहीं खेला है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह सीरीज आसान नहीं रहेगी। भारतीय खिलाड़ियों ने अंतिम बार पिछले साल नवंबर में शारजाह में प्रदर्शनी महिला टी20 चैलेंज में भाग लिया था। 
 

Related Posts