जेट एयरवेज को कर्ज देने वाले बैंकों और उसकी दूसरी बड़ी शेयरधारक एतिहाद एयरवेज ने हिंदुजा ग्रुप से संपर्क कर अनुरोध किया है कि वह एयरलाइन में हिस्सेदारी खरीद ले। इस संबंध में बातचीत की संभावना तलाशी जा रही है। हिंदुजा ग्रुप ने जेट में निवेश के बारे में कोई वादा नहीं किया है। हालांकि हिंदुजा ब्रदर्स में से बड़े भाई जीपी हिंदुजा से एतिहाद के प्रतिनिधियों के संपर्क करने के बाद उसने एयरलाइन में दिलचस्पी दिखानी शुरू की है। हिंदुजा ग्रुप की कमान जी पी हिंदुजा के ही हाथ में है। जीपी ने इसके बाद एतिहाद के लोगों को अशोक हिंदुजा के पास भेज दिया, जो उनके छोटे भाई हैं और भारत से जुड़ा कारोबार संभालते हैं। जानकारि के मुताबिक हिंदुजा ग्रुप ने अभी कोई वादा तो नहीं किया है लेकिन उसने अपने विकल्प खुले रखे हैं। उन्होंने बताया कि हिंदुजा ग्रुप के अधिकारी आने वाले दिनों में जेट को कर्ज देने वाले बैंकों और एतिहाद के प्रतिनिधियों से मिलेंगे लेकिन तारीख अभी तय नहीं है। उन्होंने बताया कि अभी कोई बैठक या बातचीत नहीं हुई है।
इकॉनमी
जेट में निवेश पर विचार करेगा हिंदुजा ग्रुप - बैंकों और एतिहाद ने दिया कंपनी में सौदा करने का ऑफर