YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

स्टेडियम की कुर्सियों का रंग देखकर इसलिए परेशान हुए विराट  इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच थोर्प ने भी उठाया था सवाल 

स्टेडियम की कुर्सियों का रंग देखकर इसलिए परेशान हुए विराट  इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच थोर्प ने भी उठाया था सवाल 

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली नये मोटेरा स्टेडियम की कुर्सियों के रंग को लेकर नाराज हैं। विराट ने यह बात टॉस के बाद सार्वजनिक भी की। उन्होंने कहा कि मोटेरा की पिच पहले बल्लेबाजी के अनुरुप है। यहां की विकेट भी काफी अच्छी है पर स्टेडियम में लगी कुर्सियों को लेकर मुझे चिंता हो रही है। दरअसल, स्टेडियम में गुलाबी रंग की कुर्सियां लगाई गई हैं जिसका रंग गुलाबी गेंद के समान ही है। ऐसे में फ्लड लाइट में गेंद को देखने में परेशानी आयेग। साथ ही कहा कि हमें अभ्यास सेत्र में भी सामना करना पड़ा था हालांकि, हमने पहले भी दुबई में इस तरह के स्टेडियम और लाइट में मैच खेला है। ऐसे में यहां भी तालमेल बैठा लेगें। यहां फ्लड लाइट में खेलने के दौरान गेंद का एंगल और शरीर की पोजिशन बहुत अहम होगी। 
इससे पहले, इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प ने भी मोटेरा स्टेडियम की सीटों पर सवाल खड़े किए थे। थोर्प ने कहा कि मोटेरा स्टेडियम की सीटों का रंग खिलाड़ियों के लिए मुसीबत का कारण बन सकता है। थोर्प ने कहा कि मोटेरा की सीटों के रंग की वजह से गेंद को देखने में दिक्कत आ सकती है। बल्लेबाजों के लिए साइट स्क्रीन लगी हुई है पर फील्डरों के लिए गेंद देखने में परेशानी हो सकती है। मोटेरा की सीटों का रंग इसकी सबसे बड़ी वजह बन सकता है। कोरोना के कारण मोटेरा टेस्ट में सिर्फ 50 हजार दर्शकों को आने की इजाजत दी गई है। स्टेडियम की क्षमता एक लाख 10 हजार है। ऐसे में स्टेडियम में लगी आधे से ज्यादा खाली कुर्सियां फ्लड लाइट में खिलाड़ियों की परेशानी और बढ़ा सकती हैं।
 

Related Posts