मुंबई । महाराष्ट्र पिछले 24 घंटे में कोरोना के8807 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 80 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। महानगर मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1167 नए मामले सामने आए और 4 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 2772 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,21,119 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिन में 80 और मरीजों की मौत होने की जानकारी सामने आयी जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 51,937 हो गई है।
बुधवार को 2,772 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 20,08,623 हो गई। मुंबई में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या इस समय 6900 है जबकि पुणे में इस समय कोरोना के 10427 एक्टिव केस हैं। ठाणे में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6552 है।
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में कोरोना के पिछले 24 घंटे में राज्य में 8807 नए मरीज सामने आए