साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में खाद्य और पेय उत्पाद कंपनी नेस्ले इंडिया का मुनाफा 9.25 फीसदी बढ़ा है। कंपनी की आमदनी में भी 8.91 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। नेस्ले ने 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में 424.03 करोड़ रुपए के मुकाबले 2019 की समान अवधि में 463.28 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जबकि इसकी आमदनी 2,757 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3,033 करोड़ रुपए थी। नेस्ले इंडिया के संदर्भ में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि कंपनी की आमदनी अनुमान के करीब रही, जबकि मुनाफा अंदाजे से अधिक रहा। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के लिए 3,113 करोड़ रुपए की आमदनी और 399 करोड़ रुपए के मुनाफे का अनुमान लगाया था। वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग लाभ 5.9 फीसदी की बढ़त के साथ 694 करोड़ रुपए और मार्जिन 71 आधार अंक घट कर 24.6% रह गया। नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री 10 फीसदी की बढ़त के साथ 2,821.55 करोड़ रुपए रही। नेस्ले की घरेलू बिक्री को मैगी, किटकैट और नेस्ले मंच से सहारा मिला।