YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 स्टोक्स को गेंद पर लार लगाने के कारण अंपायर ने दी चेतावनी 

 स्टोक्स को गेंद पर लार लगाने के कारण अंपायर ने दी चेतावनी 

अहमदाबाद । इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को यहां यहां भारतीय टीम के खिलाफ दिन-रात्रि के तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद पर लार लगाने के कारण अंपायर ने चेतावनी दी। कोरोना महामारी को देखते हुए आईसीसी ने गेंद पर लार के  इस्तेमाल पर रोक लगाई हुई है। इस नियम का उल्लंघन करने पर चेतावनी के साथ ही अंतिम विकल्प के तौर पर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है।  स्टोक्स को मैच के दौरान गेंद पर लार लगाते हुए देखा गया जिसके बाद गेंद को सैनिटाइज करना पड़ा। यह घटना 12वें ओवर के अंत में हुई जब स्टोक्स गेंद को चमकाने के लिये लार का इस्तेमाल करते दिखे जिससे अंपायर नितिन मेनन ने उन्हें फिर यह गलती न करने आगाह किया। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पिछले साल जून में कोविड-19 महामारी के चलते गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था। आईसीसी के कोविड-19 दिशानिर्देशों के अंतर्गत एक टीम को प्रत्येक पारी में दो बार चेतावनी दी जा सकती है लेकिन गेंद पर बार बार लार लगाने की हालत में पांच रन की पेनल्टी लगेगी जो बल्लेबाजी कर रही टीम को मिलेंगे। इसके साथ ही गेंद को सैनिटाइज करने का भी नियम रखा गया है। 
 

Related Posts