YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कोहली ने रविचंद्रन अश्विन की तारीफ कर उन्हें आधुनिक दौर का महान खिलाड़ी बताया 

कोहली ने रविचंद्रन अश्विन की तारीफ कर उन्हें आधुनिक दौर का महान खिलाड़ी बताया 

अहमदाबाद । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए उन्हें आधुनिक दौर का महान खिलाड़ी बताया है। भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए पिंक बॉल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को दूसरे दिन ही 10 विकेट से रौंद दिया। इस जीत में अश्विन की भूमिका अहम रही।
अश्विन ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। मौजूदा टेस्ट सीरीज में अश्विन ने गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल दिखाया है। उन्होंने 3 टेस्ट की 5 पारियों में 176 रन बनाए हैं। इसके अलावा अश्विन ने नाम सर्वाधिक 24 विकेट दर्ज है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में अश्विन सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं। अहमदाबाद टेस्ट में मिली शानदार जीत के बाद कोहली ने कहा,अश्विन की तारीफ करनी चाहिए। वह टेस्ट क्रिकेट में आधुनिक दौर के महान खिलाड़ी हैं। कप्तान के तौर पर मैं बहुत खुश हूं, कि अश्विन मेरी टीम में हैं।' भारतीय टीम की जीत में स्पिनर्स ने अहम भूमिका निभाई। अश्विन ने दौरान अपने 400 टेस्ट विकेट भी पूरे किए। जोफ्रा आर्चर अश्विन का 400वां टेस्ट विकेट बने। मैच के बाद अश्विन ने माना कि पहली पारी में कम बढ़त के बाद वह नर्वस हो गए थे। अश्विन ने कहा, '400 विकेट पूरे करने बहुत खुशी का लम्हा रहा। अच्छी बात यह रही कि इसने जीत में अहम भूमिका निभाई।' भारतीय टीम दूसरी पारी में 145 पर ऑल आउट हो गई थी और उसके बाद सिर्फ 33 रन की बढ़त थी। अश्विन ने कहा, 'जब हम 145 पर आउट हुए तो मुझे चिंता थी कि हमारे पास अधिक बढ़त नहीं है।'
 

Related Posts