YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ट्रंप ने ईरान पर दबाव बनाने के लिए सैनिक भेजने की खबर को बताया फर्जी

ट्रंप ने ईरान पर दबाव बनाने के लिए सैनिक भेजने की खबर को बताया फर्जी

 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस खबर को खारिज कर दिया है कि वह ईरान पर दबाव बनाने के लिए 1,20,000 सैनिकों को भेजने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने भविष्य में सैनिकों को भेजने से इनकार नहीं किया। ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है यह फर्जी खबर है। स्थानीय मीडिया में एक खबर आई कि व्हाइट हाउस ईरान की सरकार पर दबाव बढ़ाने के तहत 1,20,000 सैनिकों को उस क्षेत्र में भेजने पर विचार कर रहा है। ट्रंप ने कहा क्या मुझे ऐसा करना चाहिए? उन्होंने कहा अभी हमने इसके लिए योजना नहीं बनाई है। उन्होंने कहा उम्मीद है कि हम इस पर योजना नहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर हमने ऐसा किया तो फिर उम्मीद से कहीं अधिक सैनिक भेजेंगे।

Related Posts