YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 पंजाबी मुंडे विराट ने अक्षर पटेल को गुजराती में दी बधाई, अक्षर और हार्दिक पंड्या की हंसी निकल पड़ी 

 पंजाबी मुंडे विराट ने अक्षर पटेल को गुजराती में दी बधाई, अक्षर और हार्दिक पंड्या की हंसी निकल पड़ी 

अहमदाबाद । भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में हुए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय स्टार स्पिनर अक्षर पटेल 'मैन ऑफ द मैच' रहे। महज दो दिन में खत्म हुए डे नाइट टेस्ट मैच में अक्षर पटेल ने 70 रन देकर 11 विकेट लिए। अक्षर की कामयाबी पर उन्हें पूरी दुनिया के क्रिकेट जगत से जमकर बधाई मिली। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अक्षर पटेल को उनकी इस कामयाबी पर गुजराती में बधाई दी, लेकिन पंजाबी मुंडे विराट कोहली की गुजराती बधाई सुनकर लोकल खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल की हंसी निकल पड़ी। मैच जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने अक्षर पटेल से बातचीत की, लेकिन इंटरव्यू के बीच में विराट कोहली ने आकर गुजराती में अक्षर की तारीफ की। विराट कोहली ने अक्षर पटेल की तारीफ कर गुजराती में कहा, ऐ बापू थारी बॉलिंग कमाल छे'। कोहली के मुंह से गुजराती सुनकर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल दोनों ही अपनी हंसी रोक नहीं सके। भारतीय टीम के इन तीनों खिलाड़ियों का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अक्षर पटेल के नाम अब अपने पहले दो टेस्ट मैचों में तीन बार पांच विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड जुड़ गया है। 27 साल के खिलाड़ी की विराट कोहली ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में जमकर तारीफ की। भारतीय कप्तान ने साथ ही कहा कि वह गुजरात के इस क्वॉलिटी लेफ्ट आर्म स्पिनर की काबिलियत को देखकर हैरान भी हैं। विराट कोहली ने कहा, ''मैंने पहले कभी ऐसा अनुभव नहीं किया। यह अजीब था कि मैच दो दिन में खत्म हो गया। 
 

Related Posts