YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 आगामी 10 मार्च से फिर से खुलेगा 

 मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 आगामी 10 मार्च से फिर से खुलेगा 

मुंबई  । मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 को आगामी 10 मार्च से फिर से खोला जा रहा है, ताकि डोमेस्टिक फ्लाइट ऑपरेशन को और बेहतर किया जाए।  इस एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से डोमेस्टिक फ्लाइट की उड़ान मार्च 2020 से अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई थी। 10 मार्च की आधी रात से यह टर्मिनल डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए फिर से ऑपरेशनल हो जाएगा। 
इस टर्मिनल के ओपन होने से अब गो एयर , स्टार एयर, एयर एशिया  और ट्रूजेट 10 मार्च से अपनी सेवाएं टर्मिनल-1 से दे सकेंगी। इससे यात्रियों को आसानी होगी। इंडिगो की ज्यादातर फ्लाइट टर्मिनल-2 से ऑपरेशनल होंगी, हालांकि बेस फ्लाइट टर्मिनल-1 से ऑपरेट होंगी।
छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट  ने जारी बयान में कहा है कि पैसेंजर्स को पहले की तरह लाउंज और एफएंडबी आउटलेट एक्सेस उपलब्ध होगा। इसमें कहा गया है कि पैसेंजर्स को सुविधा के लिए परिवहन के सभी साधन पहले की तरह उपलब्ध कराए जाएंगे। 
 

Related Posts