कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव के ऐलान पर संदेह जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें संदेह है कि तारीखों का ऐलान भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान के बेहतर प्रबंधन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सुझावों के आधार पर निर्धारित की गई है। ममता बनर्जी ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि चुनाव आयोग को पश्चिम बंगाल को ‘भगवा खेमे की आंखों से' नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं चुनाव आयोग का सम्मान करती हैं, लेकिन सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि बंगाल में कई चरणों में चुनाव क्यों होंगे, जबकि अन्य राज्यों में एक चरण में मतदान होगा। यदि चुनाव आयोग लोगों से इंसाफ नहीं करता तो लोग कहां जाएंगे।' ममता ने दावा किया कि इन सभी चालों के बावजूद वह चुनाव जीतेंगी।
ममता ने कहा, ‘‘मुझे अपने सूत्रों से जानकारी मिली है कि चुनाव की तारीखें उसी अनुरूप हैं, जिस तरह से भाजपा चाहती थी। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बंगाल के चुनाव के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग नहीं कर सकते हैं।' बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के चुनाव जीतने पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह बंगाल की बेटी हैं और राज्य को भाजपा से बेहतर जानती हैं।
रीजनल ईस्ट
पश्चिम बंगाल में चुनावी तारीखों का ऐलान भाजपा के चुनाव प्रचार के अनुरूप - ममता बनर्जी