फैंस तो यही चाहते हैं कि उनके दबंग हीरो सलमान सदा जवान ही बने रहें, इसलिए कहा जा रहा है कि दबंग-3 में सलमान को और भी जवान दिखाने के लिए विशेष तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। वैसे आपको बतला दें कि सलमान फिल्म 'भारत' में यंग ऐज से लेकर बूढ़े लुक में भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 5 जून को रिलीज होने वाली है। सलमान के लुक बदलने के लिए कंप्यूटर जेनरैटेड इमेजरी यानी सीजीआई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में सूत्र बता रहे हैं कि इसी तकनीक के जरिए 'दबंग-3' में सलमान के चुलबुल पांडे वाले किरदार को और ज्यादा जवान दिखाया जाएगा, जो कि फैंस को पसंद भी आएगा। दरअसल दबंग-3 में चुलबुल के पास्ट को भी दिखलाने की तैयारी है, ऐसे में सलमान को ज्यादा जवान तो दिखाना ही होगा। यही कारण है कि सलमान को यंग ऐज वाला दिखाने के लिए सीजीआई तकनीक का इस्तेमाल करने की बात कही जा रही है। दरअसल दबंग-3 में सलमान के साथ ही एक बार फिर अरबाज खान और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी, तब देखना होगा कि फैंस को सलमान का जवान वाला लुक पसंद आता है या नहीं।
एंटरटेनमेंट
दबंग-3 में सलमान दिखेंगे और जवान