कोलकाता । पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। राज्य में 8 चरणों में मतदान कराए जाने के बाद 2 मई को परिणामों की घोषणा होगी। इस बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर अपने ट्वीट से राज्य की राजनीति में सरगर्मी बढ़ाने की कोशिश की है। किशोर ने कहा है कि 2 मई को मेरा पुराना ट्वीट याद रखिएगा। किशोर ने बीते साल दिसंबर में दावा किया था कि 'अगर बीजेपी बंगाल में बेहतर प्रदर्शन करती है,तब मैं ट्विटर छोड़ दूंगा। किशोर ने कहा था, मीडिया का एक वर्ग बीजेपी के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है। इससे साफ है कि बीजेपी दहाई के आंकड़े के लिए संघर्ष कर रही है। अगर बीजेपी बंगाल में बेहतर प्रदर्शन करती है,तब मैं ट्विटर छोड़ दूंगा। अब किशोर ने फिर ट्वीट किया है। शनिवार को लिखा, 'भारत में लोकतंत्र की अहम लड़ाई पश्चिम बंगाल में लड़ी जाएगी और बंगाल के लोग अपने संदेश के साथ तैयार हैं। बंगाल केवल अपनी बेटी चाहता है। 2 मई को मेरा पिछला ट्वीट जरूर देखिएगा।
बता दें चुनाव आयोग ने घोषणा की कि चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 27 मार्च को शुरू होगा और 29 अप्रैल तक चलेगा जबकि मतों की गिनती दो मई को होगी। पश्चिम बंगाल में चुनाव 27 मार्च, एक अप्रैल, छह अप्रैल, दस अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होगा, जबकि असम में तीन चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को चुनाव होगा। केरल और तमिलनाडु में चुनाव एक चरण में छह अप्रैल को होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में 2016 की तुलना में इस बार एक चरण अधिक होगा।
रीजनल ईस्ट
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा, बंगाल केवल अपनी बेटी चाहता