
नई दिल्ली । मुंबई क्रिकेट टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार दूसरा शतक लगाया है। अय्यर ने राजस्थान के खिलाफ 116 रन बनाए हैं। इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 103 रनों की पारी खेली थी।अय्यर की पारी की सहायता से ही मुंबई की टीम राजस्थान के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 317 रन बनाने में सफल रही। अय्यर के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 38, पृथ्वी शॉ ने 36 और सूर्यकुमार यादव ने 29 रन बनाये। अय्यर ने भारतीय टीम की ओर से 21 एकदिवसीय और 24 टी20 मैचों खेले हैं। इस दौरान एकदिवसीय में उन्होंने 807 और टी20 में 429 रन बनाए हैं। अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से चयन को सही साबित किया है