YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

रॉयल एनफील्ड ला सकता है अपनी किफायती मीटियर 650 सीसी बाइक

रॉयल एनफील्ड ला सकता है अपनी किफायती मीटियर 650 सीसी बाइक

दमदार मोटरबाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड किफायती और कम मूल्य वाली 650सीसी की नई मोटरसाइकल ला सकता है। ऐसा कंपनी की ओर से नए ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई किए जाने की वजह से माना जा रहा है। दरअसल, ब्रिटिश सरकार की इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस के मुताबिक, कंपनी ने 'मीटियर' ट्रेडमार्क रजिस्टर करने के लिए अप्लाई किया है। रॉयल एनफील्ड ने इसे दो कैटिगरी- क्लास 12 और क्लास 25 में अप्लाई किया है। क्लास 12 वीइकल्स के लिए है, जबकि क्लास 25 कपड़ों, फुटवियर और हेडगियर के लिए है।
रॉयल एनफील्ड ने यह ट्रेडमार्क 26 फरवरी 2019 को अप्लाई किया है। इससे माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड भविष्य में अपनी नई बाइक को मीटियर नाम से लाना चाहती है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि 1960 के दशक में कंपनी ने मीटियर नाम से 500सीसी की और सुपर मीटियर नाम से 700सीसी पैरलल-ट्विन इंजन की बाइक्स लॉन्च की थीं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है मीटियर बाइक में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर वाला 650सीसी पैरलल-ट्विन इंजन दिया जा सकता है। इसकी कीमत इंटरसेप्टर 650 से कम होगी। हालांकि, इंटरसेप्टर से हटकर रॉयल एनफील्ड मीटियर कंपनी की 350सीसी और 500सीसी वाली बाइक्स की तरह रेट्रो मॉडल में आ सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड ने भारत में कपड़े की कैटिगरी में मीटियर ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है। हालांकि, इस पर अभी विचार किया जा रहा है, क्योंकि पोलैंड के एक व्यक्ति ने रॉयल एनफील्ड से पहले इस ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई किया है। 

Related Posts