YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 ठंड के कारण बढ़ रहीं पेट्रोल की कीमतें : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान - वाराणसी के भैरव दरबार में लिया दंड प्रहार

 ठंड के कारण बढ़ रहीं पेट्रोल की कीमतें : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान - वाराणसी के भैरव दरबार में लिया दंड प्रहार

वाराणसी । पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विचित्र बयान दिया है। प्रधान शुक्रवार को सपरिवार धर्म नगरी वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। काल भैरव के दरबार में पहुंच कर पीठ पर भैरव दंड की चोट भी खाई। खास बात तब हुई जब पत्रकारों ने सवाल पूछा कि दंड खाने के बाद क्या पेट्रोल-डीजल के कीमतों पर रोक लगेगी तो जवाब आया निश्चित ही बाबा के दर्शन से देश का विकास होगा।  पेट्रोलियम मंत्री के इस दर्शन से काशी में चर्चे भी खूब हो रहे हैं।  पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का काशी में धर्मिक अनुष्ठान करते नजर आए। विश्वनाथ के दर्शन के बाद वो भैरव मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भव्य दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर का भैरव चक्कर भी लगाया लेकिन चर्चा तब हुई जब मंदिर में भैरव दंड से नजर झरवाया और दंड का प्रहार पीठ पर खाई। माना जाता है कि इस दंड के पीठ पर खाने से नजर और दोष दोनों से मुक्त होते हैं। साथ ही प्रार्थी की प्रार्थना भी पूरी होती है। मंदिर के व्यवस्थापक नवीन गिरी ने भी धर्मेंद्र प्रधान के इस पूजन को लेकर कहा कि उन्होंने अमन और शांति के लिए पूजन की है और साथ ही जो वो मनोकामना लेकर आये हैं वो भी पूरी होगी। 
धमेंद्र प्रधान ने पूजन कर मीडिया से बात की। पेट्रोल की कीमत कम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित ही दर्शन करने से देश में अमन-चैन रहेगा। देश भी ठीक चले और राज्य भी ऐसी हमने बाबा से प्रार्थना की। पेट्रोलियम मंत्री ने शुक्रवार सुबह ही एयरपोर्ट पर पेट्रो मूल्यवृद्धि को लेकर कहा था कि पेट्रोल के दाम सर्दियों के कारण बढ़ रहे हैं। अपने इस बयान के बारे में उन्होंने कहा कि अमेरिका में बर्फ़ीली तूफान के कारण उत्पादन बन्द हो गया है। इस वजह से डिमांड बढ़ गई है। अगर डिमांड बढ़ गई है तो स्वाभाविक है कि दाम भी बढ़ जाते हैं।  इसी के साथ उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोल के दाम कम करने के लिए दुविधा है क्योंकि देश ने 35 हजार करोड़ रुपये का बजट कोरोना वैक्सीन के लिए तो दूसरी तरफ साढ़े पांच लाख रुपये भारत की जवाबदेही है, जिसको लेकर बैलेंस बनाना है।  पेट्रोलियम मंत्री ने कोरोना के कारण भी पेट्रोल उत्पादन में कमी की बात कही। वहीं कांग्रेस नेता अजय राय ने मंत्री के दर्शन और बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि भैरव का दरबार सबके लिये है। जो आता है उसकी प्रार्थना पूरी होती है। गर्मी आ गई है अब पेट्रोल के दामों में कमी होने का इंतजार है। 
 

Related Posts