YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

चुनाव आयोग ने बंगाल में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी जग मोहन को सौंपी

चुनाव आयोग ने बंगाल में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी जग मोहन को सौंपी

कोलकाता ।  चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनावी ऐलान के अगले दिन बंगाल में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी जग मोहन को सौंपी है, जो पहले पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन विभाग) के पद पर तैनात थे। जग मोहन को बंगाल का नया अतिरिक्त महानिदेशक और आईजी  बनाया गया है। उन्होंने जावेद शमीम की जगह ली है, जिन्हें जग मोहन की जगह डीजी (अग्निशमन विभाग) के पद पर नियुक्त किया गया है।
माना जा रहा है कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा के आरोपों की वजह से ऐसा किया गया है।बंगाल में वोटिंग 27 मार्च से शुरू होगी। चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदान को कई चरणों में कराए जाने के  फैसले में सुरक्षा कारणों ने  अहम भूमिका निभाई।
मुख्य चुनाव आय़ुक्त सुनील अरोरा ने कहा कि हम किसी राजनीतिक पार्टी का नाम लेना नहीं चाहते। हमने  कई पहलू के जरिये कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। पिछली बार बंगाल में सात चरणों में चुनाव हुए थे, तो इस बार आठ चरणों में चुनाव होना कोई बड़ा बदलाव नहीं है। 
 

Related Posts