YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

सैमसंग ने बनाया रिकॉर्ड, 70 दिनों में ए सीरीज 50 लाख यूनिट्स बेची

सैमसंग ने बनाया रिकॉर्ड, 70 दिनों में  ए सीरीज 50 लाख यूनिट्स बेची

 दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने 1 मार्च को लांच हुई ए सीरीज के स्मार्टफोन की 70 दिनों में 50 लाख यूनिट्स बेचकर सैमसंग ने एक अरब डॉलर की कमाई की है। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि नए लांच से साल 2019 कंपनी के लिए 'रिकॉर्ड ईयर' साबित होगा। सैमसंग इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रंजीव सिंह ने बताया, साल खत्म होने से पहले हम अपना टारगेट पूरा कर लेने वाले है। यह काफी मुश्किल लक्ष्य है। 2019 हमारे लिए रिकॉर्ड ईयर होगा। उन्होंने बताया कि सिर्फ ऑनलाइन बिक रही एम सीरीज और फ्लैगशिप एस सीरीज की मदद से कंपनी की प्राइस सेगमेंट में ग्रोथ हो रही है। सैमसंग स्मार्टफोन सेगमेंट में चीन की शाओमी से अपनी बादशाहत छीनने की कोशिश कर रही है। 
आईडीसी के डेटा के मुताबिक, जनवरी-मार्च के बीच शाओमी 30.6 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ लीडर बनी हुई थी। सैमसंग का मार्केट शेयर 4.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22.3 प्रतिशत रह गया था।इसके उल्टे कंपनी ने जीकेएफ के डेटा का हवाला देकर दावा किया है कि मार्च में सर्वाधिक 42 प्रतिशत शेयर उसके पास था और जनवरी-मार्च के बीच यह 39 प्रतिशत रहा। जीएफके का डेटा में ऑनलाइन बिक्री को शामिल नहीं किया जाता है। सिंह का कहना है कि एम सीरीज से सैमसंग की ऑनलाइन सेगमेंट में स्थिति बेहतर हुई है। आईडीसी के डेटा के मुताबिक, शाओमी के 48.6 प्रतिशत के मुकाबले सैमसंग का ऑनलाइन शेयर सिर्फ 13.5 प्रतिशत रहा। आईडीसी इंडिया में क्लाइंट डिवाइसेज और आईपीडीएस के रिसर्च डायरेक्टर नवकेंदर सिंह ने बताया, सैमसंग मजबूत ब्रांड की मदद से ऑनलाइन और ऑफलाइन सेगमेंट में नए प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने की कोशिश कर रही है। कंपनी की ऑनलाइन एक्सक्लूसिव एम सीरीज और ऑफलाइन एम सीरीज ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च के एसोसिएट डायरेक्टर तरुण पाठक का कहना है कि सैमसंग के पास पहले कई सारे फोन थे। हालांकि, तीनों सीरीज में स्पष्ट अंतर से उसने इस मसले को दूर कर लिया है।  

Related Posts