मुंबई, । महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टाइमटेबल देख सकते हैं. बता दें कि शुक्रवार को अचानक खबर आई कि १०वीं और १२वीं की परीक्षाएं रद्द होंगी। छात्रों को औसतन नंबर देकर उत्तीर्ण किया जाएगा लेकिन शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने इस पूरी खबर को गलत बताया था। उन्होंने कहा था कि १०वीं और १२वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया था। उन्होंने कहा कि बोर्ड में पहले से तय हो चुका है कि १०वीं और १२वीं की परीक्षाएं होंगी। बहरहाल टाइमटेबल के अनुसार, कक्षा 10वीं (एसएससी) की परीक्षा 29 अप्रैल से 20 मई तक आयोजित की जानी है, जबकि कक्षा 12 वीं (एचएससी) की परीक्षा 23 अप्रैल से 21 मई तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए जारी किया टाइमटेबल