
नई दिल्ली । भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अगले माह 7 मार्च से शुरु हो रहे क्रिकेट मुकाबलों के लिए अभी तक अपनी टीमें घोषित नहीं की हैं। दोनो टीमों के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज में 5 वनडे और 3 टी20 के मुकाबले होंगे। दोनों टीमें लखनऊ पहुंच गयी हैं और क्वारंटाइन में है। इस सीरीज के दौरान 40 से 50 फीसदी प्रशंसकों के स्टेडियम आने की उम्मीदें हैं। इस सीरीज के सभी मुकाबले लखनऊ में होंगे। भारतीय महिला टीम ने अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला टी20 विश्व कप का फाइनल खेला था। यह मैच 8 मार्च 2020 को मेलबर्न स्टेडियम में खेला गया था। इस प्रकार भारतीय टीम एक साल बाद अपना पहला मैच खेलेगी। भारतीय टीम गुरुवार को जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम शुक्रवार शाम को लखनऊ पहुंची। मेहमान टीम 5 मार्च के पहले ट्रेनिंग शुरू नहीं कर सकेगी। कोरोना के कारण वह अभी क्वारंटाइन में रहेगी। सीरीज के दौरन 40 से 50 फीसदी प्रशंसकों के आने की संभाना है। भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले दिनों मोटेरा में हुए तीसरे टेस्ट में 50 फीसदी प्रशंसकों को आने की अनुमति दी गई थी। भारतीय महिला टीम ने 6 नवंबर 2019 के बाद से कोई एकदिवसीय मैच नहीं खेला है।
सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है
7 मार्च: पहला वनडे
9 मार्च: दूसरा वनडे
12 मार्च: तीसरा वनडे
14 मार्च: चौथा वनडे
17 मार्च: पांचवां वनडे
20 मार्च: पहला टी20
21 मार्च: दूसरा टी20
24 मार्च: तीसरा टी20 ।