YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आईसीसी बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष दस में पहुंचे रोहित  गेंदबाजी में अश्विन तीसरे और अक्षर 38वें नंबर पर 

आईसीसी बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष दस में पहुंचे रोहित  गेंदबाजी में अश्विन तीसरे और अक्षर 38वें नंबर पर 

मुम्बई । टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 
शीर्ष दस में पहुंच गये हैं। रोहित ने इंग्लैंड के साथ सीरीज में शानदार प्रदर्शन के साथ ही छह पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ आठवीं रैंकिंग हासिल की है। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शानदार बल्लेबाजी के कारण यह रैंकिग हासिल की है। दिन-रात्रि के तीसरे टेस्ट में भी रोहित ने 66 रनों की शानदार पारी खेली थी। साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज उतरने के बाद रोहित ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे में वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। रोहित के कुल 742 रेटिंग अंक हैं जबकि अक्टूबर 2019 में उनका रेटिंग अंक 722 थे और वह उस समय वह 10वें स्थान पर थे।
वहीं तीसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन और युवा स्पिनर अक्षर पटेल की रैंकिंग की बेहतर हुई है। तीसरे मैच में कुल 11 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज अक्षर और अश्विन भी रैंकिंग में ऊपर आये हैं। अश्विन एक स्थान के लाभ के साथ ही चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि अक्षर 38वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में चार विकेट लेने के साथ ही पहली बार शीर्ष 30 खिलाड़ियों  में आ गये हैं। वह तीन स्थान के सुधार के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में 28वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट गेंदबाजी रैंकिंग में 72वें और ऑलराउंडर रैंकिंग में न्यूजीलैंड के टिम साउदी के साथ संयुक्त रूप से 13वें स्थान पर आ गए हैं। रुट ने तीसरे टेस्ट में पांच विकेट लिए थे जबकि पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाय था। 
 

Related Posts