YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 जैश-उल हिंद ने ली अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी -लिखा- रोक सकते हो तो रोक लो, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी गई कार 

 जैश-उल हिंद ने ली अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी -लिखा- रोक सकते हो तो रोक लो, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी गई कार 

मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास एक संदिग्ध वाहन में विस्फोटक रखने के मामले में जैश-उल-हिंद नामक आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी ली है। जैश उल हिन्द ने टेलीग्राम ऐप के जरिए इस बात की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा कि ये तो अभी ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। इसी संगठन ने दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाके जिम्मेदारी ली थी। आतंकी संगठन ने जांच एजेंसी को चैलेंज करते हुए लिखा कि रोक सकते हो तो रोक लो तुम कुछ नहीं कर पाए थे जब हमने तुम्हारी नाक के नीचे दिल्ली में तुम्हें हिट किया था, तुमने मोसाद के साथ हाथ मिलाया लेकिन कुछ नहीं हुआ। 
  पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं ने उन मार्गों पर लगे सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच की है, जिनसे होकर ये दोनों कार गुजरी थी लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो को एक सप्ताह पहले चुराया गया था। सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि इनोवा के साथ-साथ स्कॉर्पियो भी बृहस्पतिवार की तड़के घटनास्थल पर पहुंची और स्कॉर्पियो का चालक दूसरे वाहन में बैठ गया था। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में इनोवा को मुंबई से बाहर निकलते और ठाणे में प्रवेश करते हुए देखा गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जिलेटिन की छड़ें कहां से खरीदी गई थीं। उन्होंने बताया कि जब्त की गई स्कॉर्पियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। 
 

Related Posts