चंडीगढ़ । कश्मीर घाटी में हुई ताजा बर्फबारी की वजह से मौसम में ठंड बढ़ गई है। हिमाचल के रोहतांग क्षेत्र में ‘बर्फीला तूफान’ आने से बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन (बीआरओ) का गेट धराशाई हो गया। हालांकि लोहे और कंकरीट से बने विशाल गेट के गिरने से कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।
गेट के सड़क पर गिरने से मनाली-केलांग मार्ग कुछ घंटे के लिए अवरुद्ध हो गया। रोहतांग दर्रे में एक फुट जबकि अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल व सिस्सू में 7 इंच तथा साऊथ पोर्टल में 6 इंच से अधिक हिमपात हो चुका है। अटल टनल सैलानियों के लिए बंद कर दी गई है। हालांकि लाहौल में चल रहे स्नो फेस्टीवल को देखते हुए बीआरओ ने सड़क बहाली जारी रखी है। कुपवाड़ा जिले के माछिल और जैड-गली इलाकों में एक फुट से लेकर 18 इंच के बीच बर्फबारी हुई।
गुलमर्ग, बारामूला और सोनमर्ग में 7 इंच तक बर्फबारी हुई। यहां ओले गिरे और बर्फबारी हुई। बारिश और बर्फबारी के कारण दिन का तापमान कई डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। उधर पंजाब व हरियाणा के कई इलाकों में बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। ठंडी हवाएं चलने से बढ़ती गर्मी से आंशिक राहत मिली है।
रीजनल नार्थ
हिमाचल में बर्फीला तूफान आने से धराशाई हुआ बीआरओ का गेट, कोई हताहत नहीं