YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महिला की मौत के मामले में महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौर ने दिया इस्तीफा -विपक्ष दे रहा था विधानसभा नहीं चलने देने की चेतावनी, मामले में निष्पक्ष जांच की मांग

महिला की मौत के मामले में महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौर ने दिया इस्तीफा -विपक्ष दे रहा था विधानसभा नहीं चलने देने की चेतावनी, मामले में निष्पक्ष जांच की मांग

मुंबई।  महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौर ने रविवार को इस्तीफा दे दिया है। संजय राठौर का कहना है कि उन्होंने एक महिला की मौत पर गंदी राजनीति के बाद राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से विपक्ष चेतावनी दे रहा है कि वे विधानसभा सत्र को नहीं चलने देंगे, मैंने इससे खुद को दूर कर लिया है। मैं मामले में निष्पक्ष जांच चाहता हूं। गौरतलब है कि भाजपा ने कहा था कि पुणे में एक महिला की मौत के मामले में घिरे महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौर को पद से हटाए जाने की मांग से वह पीछे नहीं हटेगी। पार्टी ने अपनी नेता चित्रा वाघ के पति के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज करने के लिए राज्य सरकार की आलोचना भी की और बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया। चित्रा वाघ राज्य भाजपा की उपाध्यक्ष हैं और राठौर के महिला की मौत से कथित लिंक के मुद्दे पर वह काफी मुखर रही हैं।
  प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने पत्रकारों से बातचीत में महिला की मौत मामले में पुणे में वनवाड़ी पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की। आठ फरवरी को एक इमारत से गिरकर 23 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। महिला की मौत के बाद इस मामले से जुड़े कुछ आडियो क्लिप भी वायरल हो गए थे। संजय राठौर ने इस बात से इनकार किया है कि उनका इस मौत से कोई लेना-देना है। मृत महिला के पिता ने चेतावनी दी थी कि अगर उनकी बेटी की मौत पर राजनीति बंद नहीं हुई तो अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर लेंगे। 
 

Related Posts