YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 सोमवार से तीन लोकल ट्रेनों में हजारों यात्री कर पाएंगे सफर -दिल्ली, गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य शहरों के यात्रियों को लाभ

 सोमवार से तीन लोकल ट्रेनों में हजारों यात्री कर पाएंगे सफर -दिल्ली, गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य शहरों के यात्रियों को लाभ

नई दिल्ली। उत्तर रेलवे ने एक मार्च से तीन और लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। सभी ट्रेनें एक्सप्रेस बनकर चलेंगी। इससे पहले 22 फरवरी से 35 लोकल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई थी। एक मार्च से चलने वाली तीनों ट्रेनों से दिल्ली, गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य शहरों के हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा। कोरोना के बाद रेलवे अपनी ट्रेनों को पटरी पर वापस चलाने में लगा हुआ है। इसी दिशा में काम करते हुए ट्रेनें चलाई जा रही है। इसके अलावा ट्रेनों के कोच में सुविधाएं भी मुहैया कराने की दिशा में काम चल रहा है। 
  मथुरा-गाजियाबाद दैनिक ईएमयू मथुरा से सुबह 05.45 बजे प्रस्‍थान कर पूर्वाह्न 10.05 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाजियाबाद से शाम 04.05 प्रस्‍थान कर देर शाम 08.40 बजे मथुरा पहुंचेगी। हाथरस-दिल्‍ली ईएमयू हाथरस से सुबह 06.10 बजे प्रस्‍थान कर पूर्वाह्न 10.00 बजे पुरानी दिल्‍ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में पुरानी दिल्‍ली से शाम 05.55 चलेगी और प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 09.20 बजे हाथरस पहुंचेगी। अलीगढ़-नई दिल्‍ली ईएमयू अलीगढ़ से सुबह 06.20 बजे चलेगी और सुबह 09.25 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में नई दिल्‍ली से शाम 06.20 प्रस्‍थान कर रात में 09.10 बजे अलीगढ़ पहुंचेगी। 
 

Related Posts