
अहमदाबाद । कप्तान विराट कोहली सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे सहित भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट से पूर्व जमकर नेट अभ्यास किया। बीसीसीआई ने ट्विटर पर इसका एक वीडियो भी जारी किया है। इसमें विराट के साथ ही उप-कप्तान रहाणे और रोहित को नेट्स पर बल्लेबाजी करते देखा गया है। इन तीनों अनुभवी बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के खिलाफ ड्राइव, पुल और फ्लिक का अभ्यास किया। मुख्य कोच रवि शास्त्री को रोहित और कोहली के साथ बात करते हुए देखा गया जिसके बाद ये दोनों सीनियर बल्लेबाज आपस में बात करने लगे।
वहीं तीसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले युवा स्पिनर अक्षर पटेल को कुछ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ नेट पर गेंदबाजी करते हुए देखा गया। क्षेत्ररक्षण अभ्यास के दौरान रोहित के बाद दूसरी स्लिप में खड़े रहाणे को अपने दायीं ओर छलांग लगाकर कैच लपकते हुए देखा गया। भारतीय टीम अंतिम टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना उतरेगी। उनकी जगह उमेश यादव या सिराज को शामिल किया जा सकता है।