
सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर ब्रैड हॉग ने कहा है कि भारतीय टीम को अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को को अपनी एकदिवसीय टीम में शामिल करना चाहिये। हॉग के अनुसार अश्विन विकेट हासिल करने में माहिर है और उसके रहने से निचले क्रम की बल्लेबाजी भी बेहतर होती है। एक प्रशंसक के ट्वीट का जवाब देते हुए हॉग ने कहा कि अश्विन को 50 ओवरों के प्रारूप के लिए भारतीय टीम में शामिल करना बहुत अच्छा फैसला रहेगा। हॉग से पूछा गया कि क्या अश्विन एकदिवसीय में वापसी कर सकते हैं, उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह शानदार विकल्प होगा। इससे निचले क्रम में बल्लेबाजी को अधिक मजबूती मिलेगी जिससे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अधिक खुलकर खेल सकते हैं।'
उन्होंने कहा, ‘वह विकेट लेने वाला गेंदबाज है और साथ ही काफी किफायती भी है। उसे वापस टीम में शामिल किया जाना चाहिये।' अश्विन ने 77 टेस्ट मैचों के अलावा 111 एकदिवसीय और 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह पिछले कुछ वर्षों से भारत की सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय जून 2017 में खेला था।