
लंदन । टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड ने पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेसकोथिक को जोनाथन ट्रॉट की जगह राष्ट्रीय टीम का नया बल्लेबाजी कोच बनाया है। ट्रेसकोथिक मार्च के मध्य में यह पद संभालेंगे। वहीं जोन लुईस और न्यूजीलैंड के जीतन पटेल को स्थायी आधार पर गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी कोच बनाया गया है। मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड की अगुवाई वाले इंग्लैंड के कोचिंग ढांचे में ये तीन नई नियुक्तियां की गई। इंग्लैंड टीम अपने भारत दौरे में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पीछे थी। ट्रेसकोथिक अब जोनाथन की जगह शामिल किये गये हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस की जगह कोच बने थे। कैलिस श्रीलंका में इंग्लैंड के बल्लेबाजी सलाहकार भी थे। ईसीबी बोर्ड के परफार्मेंस निदेशक मो बोबाट ने अपने एक बयान में कहा कि मार्कस, जोन और जीतन ने उच्च स्तर पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। इससे साबित होता है कि भविष्य के लिये भी उनमें अपार संभावना है।