YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

हैदराबाद की फार्मास्यूटिकल कंपनी पर आयकर छापे में 400 करोड़  की 'अघोषित' आय का पता चला

हैदराबाद की फार्मास्यूटिकल कंपनी पर आयकर छापे में 400 करोड़  की 'अघोषित' आय का पता चला

नई दिल्ली । आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान हैदराबाद स्थित एक बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनी की करीब 400 करोड़ रुपये की 'अघोषित' आय का पता चला है। सीबीडीटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह छापेमारी 24 फरवरी को पांच राज्यों में कुल 20 स्थानों पर की गई। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बताया कि यह फार्मास्यूटिकल ग्रुप इंटरमीडिएट, एक्टिव फार्मास्यूटिकल अवयव (एपीआई) और फॉर्मूला निर्माण के कारोबार में लगा हुआ है और इसके अधिकांश उत्पाद यूरोपीय देशों और अमेरिका को निर्यात किए जाते हैं। सीबीडीटी ने बताया, ‘‘इस छापेमारी में लगभग 400 करोड़ रुपये की अघोषित आय से संबंधित साक्ष्यों का खुलासा हुआ है, जिसमें से समूह ने 350 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय स्वीकार की है।’’
सीबीडीटी के मुताबिक इस छापेमारी के दौरान 1।66 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किया गया है। साथ ही डिजिटल मीडिया, पेन ड्राइव, दस्तावेज आदि के रूप में साक्ष्य पाए गए हैं। बयान के मुताबिक एसएपी-ईआरपी सॉफ्टवेयर से डिजिटल साक्ष्य जुटाये गए हैं। कुछ फर्जी और गैर-मौजूद संस्थाओं से की गई खरीद से संबंधित और अन्य व्यय का भी पता चला है। सीबीडीटी ने बताया कि इस दौरान अचल संपत्ति की खरीद के लिये किये गये भुगतान से संबंधित साक्ष्यों का भी पता चला है। साथ ही अन्य खर्चों आदि का भी पता चला है।
इससे पहले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने छापेमारी में महाराष्ट्र में 335 करोड़ और कोलकाता से 300 करोड़ की अघोषित आय पकड़ी थी। महाराष्‍ट्र में एक करोड़ रुपये नकद जब्त किये गये थे। समूह ने इसके स्रोत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। बयान के अनुसार, ‘‘करदाता ने नौ करोड़ रुपये की रियल एस्टेट संपत्ति बेचकर लाभ कमाने की बात भी स्वीकार की है। जबकि इसका कोई रिकार्ड नहीं था।’’
 

Related Posts