कोलकाता । मशहूर बंगाली अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजदूगी में भाजपा की सदस्यता ली। बताया जा रहा है कि वह विधानसभा चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार भी होंगी।
दिलीप घोष ने कहा, ''अलग-अलग क्षेत्रों के लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। हम श्राबंती चटर्जी का हमारी पार्टी में स्वागत करते हैं।'' श्राबंती बांग्ला फिल्मों की मशहूर अदाकारा हैं और कई हिट फिल्में कर चुकी हैं। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में 1997 में आई फिल्म 'मायार बाधोन' फिल्म से ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। 2003 में आई फिल्म चैपिंयन में वह लीड रोल में रहीं।
इसके अलावा अमानुष, कानामाछी, जियो पगला, छोबियाल जैसी फिल्में भी उन्होंने की। उनकी वेब सीरीज 'दूजोने' भी जल्द रिलीज होने जा रही है। वह टीवी शो में भी दिखती रही हैं। श्राबंती ने 2003 में राजीव कुमार बिश्वास से शादी की थी, लेकिन 2016 में दोनों अलग हो गए और श्राबंती ने उसी साल कृष्ण व्रज से शादी की, लेकिन 2017 में ही उनका अलगाव हो गया। इसके बाद उन्होंने रोशन सिंह से शादी की।
रीजनल ईस्ट
बांग्ला फिल्मों की मशहूर अदाकारा श्राबंती चटर्जी भाजपा में शामिल